Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके गहने लेकर फरार होने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी इस तरह की धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5.12.2025 को एक महिला द्वारा पुलिस थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 4.12.2025 को वह और उसकी एक सहेली नौकरी की तलाश में उद्योग विहार फेस-1 क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान समय सुबह करीब 10 बजे राम चौक के पास एक व्यक्ति बाइक पर आया और उनसे नौकरी की तलाश के बारे में पूछा तो इनके द्वारा हाँ कहने पर उस व्यक्ति ने उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह उन दोनों को बाइक पर बैठाकर उद्योग विहार फेस-1 में स्थित एक कम्पनी के बाहर ले गया। वहां उसने इनको बाहर खड़ा कर दिया और स्वयं कम्पनी के गार्ड से बातचीत की। वापस आकर उन्हें यह कहकर अपने विश्वास में ले लिया कि इनकी नौकरी लग गई है। इसके बाद उस व्यक्ति ने उनको कहा कि कम्पनी के अंदर गहने पहनकर जाना मना है। इसी बहाने उसने उनके गहने उतरवा लिए और गहने लेकर फरार हो गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा पालम विहार पुलिस ने इस मामले में 21.01.2026 को बसई चौक से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सम्यक (उम्र-24 वर्ष) निवासी गांव सत्सार जिला कन्नौज उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पूर्व में गुरुग्राम में एक निजी कम्पनी में कार्यरत था तथा वर्तमान में कोई काम नहीं करता है। यह नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को पहले अपने विश्वास में लेता, फिर किसी भी कम्पनी में जाकर नौकरी के बारे में पूछताछ करके बाहर आकर महिलाओं को नौकरी लगने का झूठा भरोसा देता। फिर महिलाओं से यह कहकर कि कम्पनी में मेटल या गहने पहनकर जाना प्रतिबंधित है, उनके गहने उतरवाकर लेकर फरार हो जाता था।
आरोपी ने जिला गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।



