Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए फर्जी QIB (Qualified Institutional Buyer) अकाउंट में निवेश कराकर अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी व ठगी करने के मामले में 1 आरोपी खाताधारक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08.09.2025 को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक लिखित शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से QIB अकाउंट ट्रेडिंग में निवेश कराकर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसके साथ ठगी करने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण एवं बैंक ट्रांजैक्शन की गहन पड़ताल करते हुए इस मामले में संलिप्त 1 आरोपी को 21.01.2026 को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान कुम्बनी परेशभाई ठाकरसी भाई निवासी राम चौक जिला सूरत (गुजरात) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि आरोपी सूरत (गुजरात) में गत्ते का व्यापार करता है। इस मामले में ठगी की गई राशि में से ₹10,00,000/- (दस लाख रुपये) आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी ने स्वीकार किया कि इसने अपना बैंक खाता ₹50,000/- (पचास हजार रुपये) में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था, जिसका उपयोग साइबर ठगी की राशि प्राप्त करने के लिए किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस अब तक विप्लभ मजूमदार एवं उपरोक्त कुम्बनी परेशभाई ठाकरसी भाई सहित कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गिरफ्तार कुम्बनी परेशभाई ठाकरसी भाई को 22.01.2026 को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट, शेयर ट्रेडिंग अथवा अधिक मुनाफे के लालच में आकर अनजान व्यक्तियों या संदिग्ध लिंक/ऐप पर भरोसा न करें तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाना साइबर अपराध में शिकायत दर्ज कराएं।



