file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय गुरुग्राम में 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का भव्य आयोजन सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया जाएगा। इस गरिमामयी समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह को लेकर आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। वन्दे मातरम के 150 वर्ष को समर्पित तथा आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित समारोह में राष्ट्रगौरव, सांस्कृतिक विविधता एवं विकास की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री सैनी ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर आज़ादी के आंदोलन तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी हरियाणा की विविधता
डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं देशभक्ति की भावना की जीवंत झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों, लोकनृत्य, समूह गान एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
11 टुकड़ियों द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में कुल 11 टुकड़ियाँ भाग लेंगी, जिनमें हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की महिला पुलिस टुकड़ी, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम पुलिस की पुरुष टुकड़ी, हरियाणा पुलिस अकादमी से पुलिस बल की दो टुकड़ियाँ, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी), एनसीसी गर्ल्स, प्रजातंत्र के प्रहरी तथा सिविल डिफेंस की टुकड़ियाँ शामिल होंगी।
कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
डीसी ने बताया कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों पर आधारित विभागीय झांकियां भी समारोह का विशेष आकर्षण रहेंगी। झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास की दिशा को प्रभावी ढंग से आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उपमंडल स्तर पर भी होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम,एसडीएम होंगे नोडल अधिकारी
डीसी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिले में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मानेसर उपमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह नखड़ोला में आयोजित किया जाएगा, जहां गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार पटौदी उपमंडल में यह समारोह अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा जहां स्थानीय विधायक बिमला चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। डीसी ने बताया कि सोहना उपमंडल में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर मुख्यातिथि होंगे। वहीँ बादशाहपुर उपमंडल में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, यह कार्यक्रम सेक्टर 43 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। सभी आयोजन स्थल पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम आयोजन के नोडल अधिकारी होंगे।



