Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। डीसी अजय कुमार ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला वासियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें संविधान निर्माताओं के त्याग, संघर्ष और दूरदर्शिता को स्मरण करने के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा देता है।
डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व सभी नागरिकों को राष्ट्र की प्रगति, सामाजिक समरसता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश देता है। डीसी अजय कुमार ने आमजन से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों का पालन करते हुए कानून का सम्मान करें तथा देश के विकास और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
डीसी ने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय बनाने में सहभागिता निभाएं तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करें।



