Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। जिला मुख्यालय फरीदाबाद में आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का भव्य आयोजन सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल थाने के पास हेलिपैड ग्राउंड में किया गया। इस गरिमामयी समारोह में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आज़ादी के आंदोलन तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनहित में चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों की चर्चा भी की और कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस टुकड़ी (पुरुष), हरियाणा पुलिस टुकड़ी (महिला), हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी, एनसीसी सीनियर की टुकड़ी, भारतीय स्काउट की टुकड़ी और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियाँ शामिल रही l गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं देशभक्ति की भावना की जीवंत झलक पेश की गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, लोक नृत्य, समूह गान एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



