सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरी हरियाणवी संस्कृति व विकसित भारत बनाने की संकल्पना की मनोहर छटा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जनवरी। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोमवार को 77 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, हरियाणवी संस्कृति व विकिसत भारत की संकल्पना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण बना दिया। पिछले कई दिनों के बाद आज खुशगवार मौसम ने भी बच्चों के जज्बे को दोगुना कर दिया। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा शिव लीला की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत देव समाज विद्या निकेतन न्यू कॉलोनी के विद्यार्थियों ने अम्बरेला ड्रिल नृत्य के माध्यम से अनुशासन और सौंदर्य का प्रभावी प्रदर्शन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7, द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य ने दर्शकों को लोक संस्कृति से परिचित कराया, वहीं आर बी एस एम भोंडसी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नृत्य ने पर्वतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इसके बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा की जोशीली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी लोक नृत्य ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को सशक्त रूप से मंच पर उतारते हुए दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर एएसपी उत्तम की अगुवाई में समारोह के दौरान आयोजित मार्च पास्ट परेड में मधुबन से आई महिला पुलिस बल, महिला पुलिस गुरुग्राम, पुरुष पुलिस गुरुग्राम एवं पुरुष पुलिस मधुबन की टुकड़ियों ने अनुशासन और एकरूपता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस गुरुग्राम, होम गार्ड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, एन.सी.सी. गर्ल्स, एन.सी.सी. बॉयज तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियों ने भी मार्च पास्ट में भाग लिया। सभी टुकड़ियों की सशक्त और समन्वित प्रस्तुति ने राष्ट्रीय अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें डीआरडीए गुरुग्राम 1 व डीआरडीए गुरुग्राम 2, सिविल सर्जन कार्यालय गुरुग्राम, उप-निदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग, नगर निगम गुरुग्राम, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, जिला बागवानी विभाग, समग्र शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम तथा साइबर पुलिस गुरुग्राम की झांकियां शामिल रहीं। इन झांकियों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रशासनिक सेवाओं, सामाजिक जागरूकता और गुरुग्राम के विकासात्मक विजन को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहना के साथ देखा।
समारोह के दौरान हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल द्वारा विविध एवं रोमांचक प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें महिला पुलिसकर्मियों द्वारा आर्म ड्रिल, पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा योग प्रदर्शन, महिला कर्मियों द्वारा मास पी.टी. शो, डॉग शो तथा मोटरसाइकिल शो शामिल रहे। इसके अतिरिक्त राजकीय हाई स्कूल सेक्टर 4/8 मरला के विद्यार्थियों द्वारा डंबल प्रदर्शन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर द्वारा लेजियम, स्कूल शिक्षा विभाग गुरुग्राम द्वारा योग प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार, मल्लखंभ एवं एक्रोबैटिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अनुशासन, शारीरिक दक्षता और साहस का प्रभावशाली संदेश दिया।



