बिल्डर के खिलाफ की गई नारेबाजी
2019 में की थी बुकिंग अभी नहीं दिए फ्लैट्स
छुट्टी कर के यहां आई हूं: पीड़ित महिला
कई सालों से चक्कर काट रहे हैं सिर्फ तारीख मिलती है: पीड़ित व्यक्ति
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 37C के आशियारा सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ बुधवार लोगों का गुस्सा फूटा। अपनी मांगों को लेकर करीब दो सौ पीड़ित लोग सेक्टर 14 के HSVP कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने अधिकारियों से मुलाक़ात की और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने 6 से 7 साल पहले सेक्टर 37C के आशियारा प्रोजेक्ट में अपने सपनों का घर पाने के लिए बुकिंग करवाई थी। उस वक्त बिल्डर ने तय समय पर फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद आज तक उन्हें ना तो फ्लैट मिला और न ही कोई ठोस जवाब। पीड़ितों का आरोप है कि बिल्डर लगातार तारीख़ पर तारीख़ देता रहा और उनकी गाढ़ी कमाई को फँसाकर दूसरे प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा रहा है। कई परिवारों ने अपने जीवन की सारी जमा-पूंजी इस प्रोजेक्ट में लगा दी, लेकिन आज वे किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कुछ लोगों को बैंक की ईएमआई और किराए दोनों का बोझ उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे बिल्डर के हौसले और बढ़ गए हैं। लोगों का साफ़ कहना था कि अगर समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप किया होता, तो आज उन्हें सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं करना पड़ता। प्रभावित लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि या तो उन्हें जल्द से जल्द उनके फ्लैट दिलवाए जाएँ, या फिर बिल्डर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आने वाले समय में और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और पीड़ित लोगों को कब तक न्याय मिल पाता है। हालांकि मौके पर मौजूद एसटीपी रेणुका ने लोगों का दर्द सुना और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।



