भोजन ग्रहण करने वालो की लगती हैं लंबी कतारे
दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
हर शनिवार को किया जाता है भंडारे का आयोजन
दोपहर एक से तीन बजे तक सेक्टर 39 में जुटता है लोगो का हुजूम
Bilkul Sateek News
रवि चौहान नाम के श्याम प्रेमी आज समाज में इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश कर रहे हैं। महज़ एक रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराकर रवि ना केवल भूख मिटा रहे हैं, बल्कि उन लोगों के चेहरे पर सुकून और सम्मान की मुस्कान भी लौटा रहे हैं, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं। रवि पिछले आठ महीनों से लगातार यह सेवा कार्य कर रहे हैं और उनका मानना है कि भोजन बांटना केवल दान नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के दर्द को समझने और उनके साथ खड़े होने का माध्यम है। मीडिया से बातचीत के दौरान रवि ने बताया कि जब इस सेवा की शुरुआत हुई थी, तब यहां आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम थी। लेकिन जैसे-जैसे लोगों तक इस पहल की जानकारी पहुंचती गई, वैसे-वैसे भंडारे में भीड़ बढ़ती चली गई। आज आलम ये है कि आस-पास के गांवों और शहरों से लोग यहां न सिर्फ प्रसाद ग्रहण करने आते हैं, बल्कि रवि की इस अनोखी सोच और सेवा भावना से प्रेरणा लेने भी पहुंचते हैं।
रवि हर शनिवार को सेक्टर 39 और रविवार को कृष्णा नगर में लोगों को भोजन कराते हैं। यहां आने वाले लोग बताते हैं कि भोजन सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होता, बल्कि बहुत श्रद्धा, प्रेम और भक्तिभाव के साथ परोसा जाता है। भोजन ग्रहण कर रहे एक व्यक्ति ने कहा कि वह करीब एक महीने से यहां आ रहे हैं और यहां का माहौल मन को शांति देता है। इसी सेवा से प्रभावित होकर सेक्टर 15 में रहने वाला एक परिवार भी रवि का सहयोग करने आगे आया। परिवार की महिला सदस्य ने भावुक होते हुए इस पहल को अनूठा बताया और कहा कि वे अब हर शनिवार इस सेवा में सहयोग करने जरूर आएंगी। वहीं परिवार के अन्य लोगों का भी कहना था कि इस तरह के प्रयास समाज में लगातार होते रहने चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सम्मान के साथ पेट भरकर भोजन कर सके।
रवि की ये पहल सराहनीय है। एक बजने से पहले ही लोगो की लाइन लगनी शुरू हो चुकी थी। लोगों को खिलाने से पहले ना सिर्फ भजन कीर्तन किया गया बल्कि भगवान को भोजन का भोग भी लगाया गया। एक दूसरे के लिए नफरत व द्वेष भरे समाज में इस तरह की पहल ये साबित करती है कि अगर इरादे नेक हों, तो छोटी-सी शुरुआत भी समाज में बड़ा बदलाव लाने का काम कर सकती है।



