
file photo source : social media
रोहित को सिडनी टेस्ट में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जनवरी। भारतीय कप्तान व हिटमैन रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि यदि रोहित किक्रेट से संन्यास लेते हैं तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
शास्त्री का मानना है कि रोहित को सिडनी टेस्ट में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए जो कल खेला जाएगा। रवि शास्त्री का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले यह बताने से मना कर दिया था कि रोहित पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं। गंभीर ने कहा था कि प्लेइंग-11 को लेकर फैसला मैच से ठीक पहले पिच देखने के बाद ही लिया जाएगा।
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में कहा, अगर मैं कहीं भी रोहित के करीब होता तो उसने कहता कि अब तुम आराम करो।फिलहाल वह अच्छा नहीं खेल रहे हैं। रोहित को बस विपक्षी गेंदबाजों पर धावा बोल देना चाहिए। तब देखना उसके प्रदर्शन में कैसा सुधार देखने मिलता है। रोहित अपने करियर को लेकर फैसला लेगा, लेकिन मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वह संन्यास का फैसला करें क्योंकि अब वह युवा नहीं है।
उन्होंने कहा कि कई युवा खिलाड़ी हैं जो कतार में खड़े हैं, जैसे शुभमन गिल जिनका औसत 2024 में 40 का रहा। ऐसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठा देखना आश्चर्यजनक है।