
photo source: X/@BCCI
पंत ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जसप्रीत ने आस्ट्रेलिया ओपनर सैम को करारा जवाब दिया
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जनवरी। भारतीय टीम आज भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 185 के स्कोर पर आल आउट हो गई। वहीं आस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशा जनक रही उसने भी नौ रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच सिडनी मैदान पर खेला जा रहा है।
आज टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत नहीं रही। जब टीम का स्कोर 11 रन था तब केएल रहुल आउट हो गए, उन्होंने 14 गेंद पर चार रन बनाए उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। इसके बाद यशस्वी जयसवाल (10), शुभमन गिल (26) , विराट कोहली (17), ऋषभ पंत (40) और पूरी टीम 72.2 ओवर में185 रन पर ऑल आउट हो गई। खास तौर से टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने ज्यादा निराशा किया। आस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क तीन, पैंट कैमिंस दो और एक नाथन लियोन को एक विकेट मिला। कोंस्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया पारी का आगाज किया। कोंस्टास ने एक चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय कैंप को खुश होने का मौका दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह जैसी ही रन अप लेने लगे, तभी ख्वाजा ने रुकने का इशारा किया। ख्वाजा ने खेल को धीमा करने की कोशिश की। बुमराह ने इसका विरोध किया, क्योंकि भारत ज्यादा से ज्यादा ओवर करना चाहता था। ख्वाजा के ऐसा करने से बुमराह नाखुश दिखे। इस पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास भड़क गए और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा।
इस पर बुमराह ने भी कोंस्टास को करारा जवाब दिया और उनकी ओर बढ़े। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। जैसे ही ख्वाजा आउट हुए। पूरी भारतीय टीम ने कोंस्टास को घेर लिया और एकसाथ चीयर किया। कोंस्टास चुपचाप वहां से चले गए। बुमराह भी विकेट लेने के बाद कोंस्टास की तरफ मुड़े लेकिन फिर चुप हो गए।