
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 3 जनवरी। पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
एक व्यक्ति ने थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत थी कि दो व्यक्तियों ने 2023-24 के दौरान उसकी बहन को दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी से 26 लाख रुपये ल लिए और फर्जी दस्तावेज तैयार करने व पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। शिकायत पर थाना उद्योग विहार में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार को काबू किया। आरोपियों की पहचान ओमकार यादव निवासी खेड़की बाघनकी, गुरुग्राम (उम्र-30 वर्ष) व संदीप कुमार निवासी गांव हसनगढ़, सांपला जिला रोहतक (उम्र-38 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी ओमकार को खेड़की बाघनकी, गुरुग्राम से तथा आरोपी संदीप को हसनगढ़, सांपला, रोहतक से काबू किया। पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन रिमांड पर लिया।