
file photo
Bilkul Sateek News
हरियाणा: ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार लगातार कदम उठा रही है। समाधान शिविर पहले से ही आयोजित किए जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीसी और एसपी को अपने-अपने जिलों के गांवों में रात बिताने के निर्देश दिए हैं
इसके अनुसार डीसी व जिला पुलिस अधीक्षक को महीने की एक रात अपने जिले के किसी एक गांव में गुजारनी होगी। गांव में रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को मुख्यालय को भेजनी होगी।
पिछले दिनों सीएम सैनी ने निर्देश दिए थे। उसी क्रम में अब राज्य के सभी उपायुक्त और जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उपायुक्त को हर हफ्ते साप्ताहिक समन्वय बैठक भी करनी होगी, जिसमें नशे की रोकथाम, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक प्रणाली से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।