
photo source: X/@BCCI
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मैदान में खेल जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर पचास साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया में विश्व के किसी भी बल्लेबाजी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। पंत 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में सन 1992 में 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल में 2021में 31 गेंदों पर फिफ्टी बनाई। यशस्वी जयसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 2024 में 31 गेंदों पर पचास रन बनाए।