
bilkul sateek news
विपिन ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय और प्रिया ने पाया तृतीय स्थान
‘प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास और नशे का नाश, यही है हमारा प्रयास‘
नूंह, 7 जनवरी। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत राज्यभर में कार्यक्रमांे का आयोजन कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नूंह के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर साइकिल से नशे के खिलाफ अलख जगाने वाले सब इंस्पेक्टर डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह (भापुसे) के दिशानिर्देशों व मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा (भापुसे) और पंखुडी कुमार के आदेशानुसार हरियाणा भर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी और सब इंस्पेक्टर डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे एक गांव से दूसरे गांव, एक शहर से दूसरे शहर और एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय तक इस अभियान को लेकर जा रहे हैं। आज वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे हुए थे। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत् एकत्रित विद्यार्थियों के साथ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत् कराई गई।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रश्नपत्र तैयार किया, जिसमें 10 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न का उचित उत्तर देने पर 2 अंक निर्धारित किए गए तो दूसरी और उचित उत्तर न देने पर 3 अंक काटने का प्रावधान रखा गया। यदि कोई प्रतिभागी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता तो कोई अंक नहीं काटा गया। प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा के विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने द्वितीय तो प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आशय युवाओं में नशे से दूर रहकर प्रतिस्पर्धा की भावना का सृजन करना है, ताकि नशा मुक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके। युवा देश की धरोहर हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य विजय प्रतीक धनखड़ और शिक्षक ज्ञान सिंह सहरावत भी मौजूद थे।