
file photo source: social media
Bilkul Sateek
आरोपी के दो साथी अभी फरार
कार सवार को होंडा चौक पर लिया था लूट
गुरुग्राम: 08 जनवरी। कार में बिठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पीड़ित व्यक्ति ने थाना सिविल लाइन गुरुग्राम में 6 जनवरी को लिखित शिकायत दी कि वह 5 जनवरी की रात को यहां के होंडा चौक पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। तभी होंडा चौक पर कार आकर रुकी, उसमें पहले से तीन लोग बैठे थे। उन्होंने मुझे कार में दिल्ली के लिए बैठ लिया । जैसी कार राजीव चौक, गुरुग्राम के नजदीक पहुंची तो कार में पहले से सवार लोगों ने चाकू से डरा कर मुझसे मोबाइल फोन छीन लिया और ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करवा ली । उससे उसकी गले की चेन, कान की बाली, पर्स, नकदी तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-10, की पुलिस टीम ने कार में बिठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी को कल काबू कर लिया। आरोपी मूल रूप से किशन यादव निवासी गांव लोचन नगरा जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) का रहने वाला है। फिलहाल वह आया नगर, दिल्ली में रहा था। प्रारंभिक पूछताछ व आरोपियों की बरामदगी के लिए आरोपी किशन यादव को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।