
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी प्रतीक को सम्मानित करते डीसी प्रदीप दहिया।
Bilkul Sateek
कबलाना गांव के प्रतीक ने दो स्पर्धाओं में जीता है सिल्वर मेडल
झज्जर (विनीत नरूला), 8 जनवरी। 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रतीक को डीसी प्रदीप दहिया ने सम्मानित किया। जिले के कबलाना गांव के खिलाड़ी प्रतीक ने हाल में ही दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं जो बेहद गर्व की बात है।
दिल्ली के डॉ कर्ण सिंह शूटिंग में 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 वर्षीय शूटिंग के खिलाड़ी प्रतीक ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन नेशनल चैम्पियनशिप टीम दो अलग-अलग स्पर्धाओं में मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। डीसी ने विजेता खिलाड़ी को सिल्वर मेडल पहनाया और कहा कि प्रतीक जैसे युवा खिलाड़ी की उपलब्धियां न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाती है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हंसवीर तथा पूर्व सरपंच प्रवीन कुमार, 14 गांवों के प्रधान जोगिंद्र, महावीर सिंह, योगेंद्र, वीरेंद्र, मा. हवा सिंह, राज सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।