
Bilkul Sateek News
जींद : HMPV को लेकर सरकार सचेत है. सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. गंभीरता को देखत हुए जींद अस्पताल में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम व वायरल से पीड़ित मरीजों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. इन मरीजों में छोटे बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
चिकित्सकों की सलाह है कि बढ़ती सर्दी के बीच बच्चों व कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों का अभिभावक विशेष ध्यान रखें.
चिकित्सकों के अनुसार HMPV वायरस के लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं. जिसमें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और नाक बहने जैसी समस्याएं शामिल हैं.