
Image source : social media
Bilkul Sateek News
भिवानी: छोटी काशी कहे जाने वाले भिवानी के साधु-संत 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए रवाना होने वाले हैं। विभिन्न गद्दियों से जुड़े साधु-संत आज 10 जनवरी को भिवानी से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
महाकुंभ के दौरान तीन मुख्य स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के दिन है। स्नान के बाद सभी संत वापस अपने आश्रमों में लौट जाएंगे। जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने बताया कि सभी संत महाकुंभ में जाएंगे और सभी पवित्र स्नान के बाद वापस लौटेंगे।