
file photo source: social media
अनमोल आशियाना सोसाइटी में घुसा तेंदुआ
पांच घंटे बाद पकड़ा गया तेंदुआ
पानी की बौछार और दरवाजा काटकर काबू में किया
पकड़ा गया तेंदुआ नर, 6 से 7 सात के बीच की उम्र
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जनवरी। देररात एक तेंदुए के तांडव से सोहना में हड़कंप मच गया। सेक्टर-33 की अनमोल आशियाना सोसाइटी में शनिवार रात करीब 12.30 बजे एक तेंदुआ अचानक कहीं से घुस गया। तेंदुए के घुसने की खबर फैलते ही पूरी सोसाइटी में अफरातरफी मच गई। इस दौरान तेंदुआ एसटीपी प्लांट में घुस गया।
वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर तुरंत वहां पहुंची। रात 1.30 बजे टीम ने तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। वन विभाग ने तेंदुए को बिना ट्रेंक्यूलाइज किए पकड़ने का प्रयास किया। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पानी की बौछारें की और प्लांट का दरवाजा काटकर किसी तरह उसे पकड़ा। टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए 5 घंटे लग गए। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ के अनुसार पकड़े गए नर तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल के बीच है। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद सोसाइटी के लोगों ने राहत की सांस ली।
#Leopard