यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में चेकिंग के दौराप पुलिस ने एक कॉलेज स्टूडेंट को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।
पुलिस को चेकिंग करते देख कार सवार युवा कार समेत फरार होने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर कार के टायर पर फायर कर दिया और कार सवार युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से लोडेड एक अवैध असला बरामद हुआ है। कार सवार एक युवक फरार होने में सफल रहा।
पकड़े गए युवक का नाम अभिमन्यु है और वो एक कॉलेज का स्टूडेंट है। वह जगाधरी के गांव जय धरी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसका एक और साथी फरार हो गया है। फरार युवक के पास भी एक बैग था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



