(CRIME NEWS) पलवल: पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में एक खुलासा हुआ था, जिसमें पुलिस ने ऑटो में बैठकर लोगों से हथियारों के दम पर ठगी करने वाले बदमाश पकड़े गए थे। ऐसा ही एक मामला पलवल में सामने आया है। यहां दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ऑटो चालकों और सवारियों को लूटने का काम किया है। बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात हथीन-पलवल मार्ग पर पीयूष सिटी के पास रात 11 बजे के बीच हुई है। भंगूरी गांव के रहने वाले ऑटो चालक जगदीश ने बताया कि वह अपने ऑटो में दो सवारी भरकर पलवल की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने ऑटो रुकवाया और भूंगरी जाने की बात कहकर ऑटो में बैठ गया। आगे चलकर एक बदमाश ने देशी पिस्टल निकाली और धमकी देकर पैसा और सामान देने को कहा. विरोध करने पर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
पीड़ित जगदीश ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उसने शिकायत में बताया है कि जब सवारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन, 1500 रुपये नगद लूट लिए।



