चरखी दादरी: चरखी दादरी से झज्जर के निकली बस की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची इमलोटा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। ?
जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस चरखी दादरी बस स्टैंड से सवारी बैठाकर सुबह झज्जर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस नेशनल हाईवे 334 बी पर बस जब गांव मोरवाला के पास पहुंची सामने आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी।
डंपर चालक गाड़ी को मौके ही छोड़कर फरार हो गया। बस चालक का कहना है कि डंपर ने सामने से आकर बस को टक्कर मारी है। पुलिस को शिकायत देकर ट्राला चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



