पुलिस अधीक्षक नूंह से मुलाकात करेगी कमेटी
नूंह, 15 जनवरी। नशे के खिलाफ गांधी ग्राम घासेड़ा में आज मौलाना शेर मोहम्मद साहब अमीनी की सदारत में एक महत्वपूर्ण पंचायत हुई जिसमें गांव घासेड़ा के मुखिया ने कुछ अहम फैसले लिए। जो इस प्रकार हैं कि गांव घासेड़ा की एक कमेटी गठित की गई जो मोहल्ले वार कमेटी गठित करेगी और उनको नशा रोकने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सामूहिक कमेटी कल यानी 16 जनवरी 11 बजे पुलिस अधीक्षक नूंह से मुलाकात करेगी और इस नशा मुक्ति अभियान में पुलिस प्रशासन से मदद का निवेदन करेगी तथा प्रशासन के साथ मिलकर गांव घासेड़ा में जन जागरण अभियान चलाएगी।गांव में नौ बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खोलेगा और बेमतलब नहीं बैठेगा। गांव की निगरानी के लिए पिट्टू पहरेदारी होगी,इसके लिए मस्जिद वार जमात की जिम्मेदारी लगाई जाएगी। इस मौके पर गांव के सरपंच आस मोहम्मद, रमजान चौधरी एडवोकेट,चो तय्यब घासेड़या,पूर्व पार्षद वली मोहम्मद,फखरुद्दीन,मौलाना जाहिद,मौलाना खुर्शीद,ज़करा, आसफ लंबरदार, हिदायद कमांडो आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।