
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य घरों की छत पर 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराना है।
उन्होंने बताया कि जितनी उपभोक्ता की आवश्यकता होगी, वो उतनी बिजली उपयोग करेगा और शेष बिजली ग्रिड को बेचेगा। इससे आमदनी भी होगी।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 हजार रुपये और हरियाणा सरकार अपनी तरफ से 50 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।