
Image source : social media
मंडी, 23 जनवरी। चेलचौक स्थित चच्योट निधि लिमिटेड अपने यहां कलेक्शन ऑफिसर, लिपिक, फील्ड ऑफिसर और सहायक प्रबंधक के पदों को भरेगा। इसके लिए साक्षात्कार 27 जनवरी को होगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि कलेक्शन ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए, जबकि लिपिक के पद के लिए दस जमा दो सहित कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। फील्ड ऑफिसर के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए जबकि सहायक प्रबंधक के लिए उम्मीदवार बीए, बीकॉम होना चाहिए। आयु सीमा 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से मंडी के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय खलियार में होंगे। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि व समय पर अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र व अपने बॉयोडाटा समेत पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।