
Image source : social media
RRB Group D Bharti 2025 : रोजगार समाचार : रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ग्रुप-D भर्ती 2025 अभियान के तहत 32,438 लेवल-1 पदों को भरना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी, 2025 है. ग्रुप-D पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यहां जरूरी जानकारियां दी जा रही हैं, जो आपको फार्म भरने में मदद कर सकती हैं.
- आवेदन की शुरुआत: 23 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025
- आवेदन में सुधार की तिथि: 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो या ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
- आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
ऐसे करें आवेदन
- अपने संबंधित जोन की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाएँ।
- ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।