
झज्जर: हरियाणा में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, पुलिस भी लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। झज्जर में सोते हुए युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
झज्जर के बेरी के गांव बहराना में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक पर देर रात सोते समय हमला किया गया। मृतक के गले पर किसी तेजधार हथियार के निशान मिले हैं।
मृतक की पहचान गांव निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई है। जयप्रकाश सेल्फ डिफेन्स की कोचिंग देता था। शव को झज्जर के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।