
साइबर ठगों ने 10 प्रतिशत कमीशन का दिया था लालच
एक छात्र से भी टेलीग्राम पर की थी ठगी
साइबर ठगों के खिलाफ झज्जर पुलिस सख्त
झज्जर (विनीत नरूला), 29 जनवरी। साइबर पुलिस झज्जर ने साइबर ठगों को अपना बैंक खाता उपलब्ध करवाने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने उसके खाते में ठगी के 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे। इसके लिए ठगों ने उसको 10 प्रतिशत कमीशन देने का लालच दिया था।
साइबर थाने के प्रभारी अजय ने बताया कि 24 दिसंबर को प्राइवेट नौकरी करने वाले झज्जर निवासी एक युवक के लिए आरोपी ने टेलीग्राम एप पर यूकोइन ट्रेडिंग का काम किया था। उसी दिन पीड़ित की संदीप से मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हो गई। संदीप के कहने पर पीड़ित युवक ने नेट बैंकिंग के जरिए उसके बताए गए खातों में 3 लाख से ज्यादा रुपये डाल दिए। इसके बाद उसे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर ठगी हो गई है। पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विशाल निवासी मोती नगला पहुआ जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। विशाल ने साइबर ठग करने वालों को अपना बैंक खाता, खाते में ठगी करके आने वाली रकम में से 10 प्रतिशत राशि खुद रखने की शर्त पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। जिसमें साइबर ठग ठगी के पैसों को डलवाते थे। विशाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, एक छात्रा के साथ साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के पास इसी साल 10 जनवरी को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि वह घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती है। और लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से लड़की के साथ करीब 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले में बलजीत निवासी मिर्जापुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।