
दोनों व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए डीसी के सख्त आदेश
डीपीआर तैयार कर जल्द सरकार से मंजूर करवाने की कही बात
झज्जर (विनीत नरूला), 29 जनवरी। झज्जर शहर की सीवरेज और जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए उपायुक्त प्रदीप दहिया ने पहल की है। झज्जर शहर का दौरा करने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और क्षेत्र का दौरा भी किया। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी दस फरवरी तक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजे, ताकि सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी लेकर मार्च तक कार्य शुरू करवाएं जा सके।
चार पंप हाउस करेंगे जल निकासी
इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर को जलभराव मुक्त बनाने के लिए रहणिया कॉलोनी, शहीदी पार्क, मातूराम पार्क में पंप हाउस स्थापित करके आगे पाइपलाइन से दिल्ली रोड स्थित कॉलेज के पास पंप हाउस स्थापित करके शहर से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त बोले, शहर में बने स्टेडियम और ऑडिटोरियम भी
उपायुक्त ने कहा कि शहर में कला एवं संस्कृति और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल स्टेडियम और ऑडिटोरियम की जरूरत है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।