Panchkula ED raid : ईडी की छापेमारी, इस स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़ा है मामला

पंचकूला : पंचकूला के सेक्टर-16 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई विकास बंसल के आवास पर की गई। विकास बंसल ने ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में ईडी की टीम ने उनके घर पर रेड डाली है।
ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप पर हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में विकास बंसल की शिकायत के आधार पर पंचकूला पुलिस ने विशालदीप के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताया जाता है कि विशालदीप ने एजुकेशनल संस्थानों से करोड़ों रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता विकास बंसल ने 9 जनवरी को पंचकूला सेक्टर-14 थाने में दर्ज शिकायत में बताया था कि उनके भाई रजनीश बंसल की शिकायत पर सीबीआई ने पूर्व ईडी अधिकारी विशालदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) के तहत मामला दर्ज किया था। इस केस में आरोपी विशालदीप के भाई विकास दीप से 1.25 करोड़ रुपये की वसूली भी की जा चुकी है।
शिकायत में यह भी बताया गया कि 3 जनवरी की शाम करीब चार बजे उनके भतीजे मन्नत के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गुर्जर बताया और खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। कॉलर ने धमकी दी कि अगर विकास बंसल और उनके परिवार के लोग ईडी अधिकारी विशालदीप के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस नहीं लेते, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही, 50 लाख रुपये फिरौती के रूप में भी मांगे गए।
ईडी की इस छापेमारी के बाद पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी और फिरौती की मांग को लेकर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठा रही है।
हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाला
- घोटाले की राशि: 181 करोड़.
- सीबीआई जांच: 2019 में हिमाचल के 29 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स पर केस दर्ज.
- ईडी जांच: ईडी ने भी अलग से मामला दर्ज किया.
- विशालदीप की भूमिका:
- ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
- जांच के दौरान 2.5 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप.