
पलवल: जिले के हसनपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं। इस मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घोटाले में शामिल आरोपी खजाना कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सतपाल के दोस्त राजू के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसीबी टीम ने 61 लाख 43 हजार 150 रुपए की नकदी बरामद की।
बताया जा रहा है कि सतपाल, जो खजाना कार्यालय में कार्यरत है, ने अपने दोस्त राजू बघेल के घर में नगदी रखी थी। राजू बघेल, जो कच्चा तालाब निवासी है और बस स्टैंड के पास फलों की रेहड़ी लगाता है, सतपाल का बचपन का मित्र है। सतपाल ने राजू के घर में यह कहकर पैसे रखे थे कि वह इनसे जमीन की रजिस्ट्री कराएगा, लेकिन रजिस्ट्री का काम अब तक पूरा नहीं हो सका था।
इससे पहले, 28 जनवरी को सतपाल के घर पर भी एसीबी ने छापेमारी की थी, लेकिन उस समय कोई नकदी बरामद नहीं हुई थी। अब, राजू के घर से इतनी बड़ी राशि की बरामदगी ने घोटाले के मामले को और गंभीर बना दिया है।
एसीबी टीम ने इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, और यह जांच जारी है कि यह राशि कैसे और क्यों एकत्रित की गई थी। पलवल पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और घोटाले के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।