
ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंतुए को पकड़ने की मांग की
नंहू, 4 फरवरी। मेवात के पथराली गांव के बाद नूंह के डुडोली गांव के गेहूं खेतों में तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। गांव वालों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि कई बार गेहूं के खेतों में तेंदुआ देखा गया, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उसने गांव में पिंजरे भी नहीं लगाए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग कि जल्द से जल्द तेंदुओं को पकड़ा जाए।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मेवात के पथराली गांव के गेहूं के खेतों में दो तेंदुए दिखाई दिए थे। दो दिन में तेंदुआ देखे जाने की यह तीसरी घटना है। डुडोली गांव के तीन युवक सुबह खेतों में पर घूमने गए थे। उन्हें गांव गेहूं खेतों में तेंदुआ दिखाई दिया। पहले तो युवक उसे देख कर डर गए। फिर हिम्मत जुटाते हुए तेंदुए की वीडियों बना ली फिर उसे सोसल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दहशत का माहौल है। बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर जाने को मना किया हुआ है। उनका कहना है कि रोज मस्जिद से लाउड स्पीकर से एलान किया जाता कि महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर न निकलें। उन्हें सावधानी बरतने को कहा गया है। उनका कहना है कि इस समय गेहूं के खेतों में सिंचाई का समय चल रहा है। ऐसे में तेंदुए का देखे जाने से लोग खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। गांव वालों ने वन विभाग से तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है।