पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
सोनीपत, 4 फरवरी। सोनीपत के राशन कार्ड कार्यालय में कल दो युवतियों ने जमकर हंगामा किया और डीएफएससी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
डीएफएससी हरवीर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह कल अपने कार्यालय में थे। तभी दो युवतियां राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र को लेकर जानकारी लेने कार्यालय में आई थीं। इनसे पहले भी युवती तीन-चार बार राशन कार्ड कार्यालय में आईं। दोनों युवतियों को राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में पहले ही बताई जा चुकी थी। फिर अचानक एक युवती फिर से कार्यालय में आई। युवती ने उनसे पूछा कि उसे समाधान शिविर में जाकर क्या बताना है। उन्होंने फिर से युवती को पूरी प्रक्रिया के बारे में बता दिया। इसके बाद वह दरवाजे के पास चली गई। तभी वह अचानक वापस आई और उसने मेरी मेज को धक्का मारा। इसके कारण मेज पर रखा पानी का ग्लास, फोन व अन्य सामान फर्श पर गिर गए।डीएफएससी ने आरोप लगाया कि तभी युवती ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। साथ ही शोर मचाने लगी। शोर-शराबा सुनकर अधीक्षक उनके कार्यालय में आई। साथ ही अन्य कर्मी भी आ गए। उनके सामने भी युवती ने मुझ पर हमला किया। कर्मियों ने किसी तरह युवती को पकड़ा। बाद में पता लगा कि युवतियों के नाम सोनिया व मोनिका हैं। डीएफएससी ने आरोप लगाया कि किसी सोची-समझी साजिश के तहत यह वारदात की गई है। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि डीएफएससी की तरफ से मिली शिकायत के बाद सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी अधिकारी से गलत व्यवहार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।