
जींद, 6 फरवरी। जिला परिवेदना समिति की बैठक में मंत्री महिपाल ढांडा की सख्ती से कई अधिकारियों के पसीने छूट गए। बैठक में नरवाना रोड स्थित एक होटल में अनैतिक कार्यों की शिकायत पर मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया।बैठक में एक फरियादी ने शिकायत की कि नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के एक होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर मंत्री ने पुलिस चौकी इंचार्ज को टर्मिनेट करने की सिफारिश करने की बात कही और डीएसपी को नरम रुख अपनाने पर फटकार लगाई।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को होटल पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए और उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही, जिन्होंने शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया था। राम कॉलोनी निवासी कविता ने मंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उसने पशुपालन के लिए लोन लिया था, जिसकी पहली किस्त के रूप में उसे 80 हजार रुपये मिले थे, लेकिन बैंक ने दूसरी किस्त देने से मना कर दिया। बैंक मैनेजर ने तर्क दिया कि जांच में कविता के घर भैंस नहीं मिली। इस पर मंत्री ने फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए। शास्त्री नगर निवासी एक युवक ने शिकायत की कि उसकी बेटी की शादी 21 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन श्रम विभाग से कन्यादान योजना की राशि अब तक नहीं मिली। उल्टा विभाग के कर्मचारियों ने धमकी दी और उनकी शिकायत की फाइल बंद कर दी। युवक को कल्याण विभाग से सिर्फ 40 हजार रुपये मिले, जबकि शेष राशि देने का वादा किया गया था। इस पर मंत्री ने तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए। जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और बिना कारण उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगवाएं। इस अवसर पर उचाना विधायक देवेंद्र अत्री, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी भी मौजूद रहे। मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू कर दिया गया है, जिससे युवा देश के इतिहास से अवगत होंगे और प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी जल्द पूरी की जाएगी और 2025 तक सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।