
फोटो सार्स सोशल मीडिया
हर्षित और जडेजा ने लिए तीन-तीन विकेट
भारत तीन वनडे सीरीज 1-0 बढ़ बनाई
जोस बटलर व जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े
नागपुर, 6 फरवरी। भारतीय किक्रेट कप्तान व हिटमैन रोहित शर्मा आज भी बाल हिट नहीं कर पाए है। पहले एकदिवसीय मैच में भी 19 गेंद खेलकर केवल दो ही रन बना सके। भारत ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार साझेदारी की और भंवर में फंसी टीम को निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 94 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 36 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।शुभमन गिल 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और चार विकेट से मैच जीत लिया। भारत ने इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सात वनडे मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे कटक में नौ फरवरी को खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। यशस्वी जायसवाल (15) और रोहित शर्मा (02) 19 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान श्रेयस ने अपने वनडे करियर का 19वां पचासा किया। इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेलीं। इस प्रारूप में यह उनके बल्ले से निकली दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अय्यर को जैकब बेथेल ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने शुभमन गिल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, जिसे आदिल रशीद ने 34वें ओवर में बल्लेबाज अक्षर पटेल को बोल्ड किया। वह 47 गेंदों में 52 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 46 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल सिर्फ दो रन बना सके। वहीं, शुभमन गिल 87 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 60 गेंदों में अपने करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने नौ और रवींद्र जडेजा ने 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दोनों अंत तक आउट नहीं हुए। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल को एक-एक सफलता मिली।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सॉल्ट के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और हर्षित ने भारतीय टीम की वापसी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद बटलर ने सधी हुई बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को संभाला, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम फिर लड़खड़ाई। हालांकि, बेथेल टिके रहे और उन्होंने पचासा जड़ा। पर बेथेल के आउट होने के बाद शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। इंग्लैंड के लिए बटलर ने 52 रन, बेथेल ने 51 रन, सॉल्ट ने 43 रन और डकेट ने 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत की ओर से हर्षित और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।