गुरुग्राम, 7 फरवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज शाम अचानक सदर बाजार पहुंचे। वहां पर अतिक्रमण को लेकर उनकी कुछ दुकानदारों से बहस भी हो गई। एक दुकानदार के खिलाफ उन्होंने 50 हजार रुपये का चालान काटने का आदेश दिया।
अपनी टीम के साथ सदर बाजार पहुंचे आरएस बाठ ने अतिक्रमण करने वालों को एक बार फिर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कुल 25 चालान काटे। इस दौरान वे दुकानदारों से बहस करते नजर भी आए और यह भी कहते नजर आए कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए जगह की तलाश की जा रही है।



