
Image source : social media
हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में सरेआम एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के हांसी शहर के बोगा कॉलोनी के पास हुई, जहां कुछ हमलावरों ने 17 वर्षीय अरुण पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक अरुण का शव आधी रात को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिटी थाना एसएचओ सदानंद, सीआईए-2 और डीएसपी राज सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक की नानी ने बताया कि उन्होंने अरुण को रात में घर से बाहर जाने से रोका था, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया, जिस पर अरुण ने 10 मिनट में घर लौटने की बात कही। लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना रात करीब 11 बजे की है। अरुण अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान लेने निकला था। जब वह नहर कोठी के पास पहुंचा, तभी अचानक एक कार वहां आकर रुकी और उसमें सवार हमलावरों ने अरुण पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अरुण को गंभीर हालत में हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान करने और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।