
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेशभर के सभी एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की गहन जांच सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी केंद्र द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई डॉक्टर इन केंद्रों पर गड़बड़ी में संलिप्त पाया जाता है, तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरियाणा मेडिकल काउंसिल को सूचित कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।