नौ उम्मीदवारों ने पार्षद पद तथा पांच उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद से वापस लिए नामांकन
आवंटित हुए सिंबल
झज्जर (विनीत नरूला) : बेरी नगर पालिका चुनाव के तहत नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 40 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए तथा पांच प्रत्याशी चेयरमैन पद के लिए मैदान में रह गए हैं।
आरओ रेणुका नांदल बताया कि वार्ड नंबर 3 से ज्योति पुत्री राजसिंह, वार्ड नंबर 5 से संतोष पत्नी जितेंद्र, वार्ड नंबर 6 से आशीष कादयान पुत्र सतबीर व अजय पुत्र राजबीर सिंह, वार्ड नंबर 8 से धर्मवीर पुत्र सतबीर, वार्ड नंबर 9 से राजबाला पत्नी जय भगवान, वार्ड नंबर 11 से ममता देवी पत्नी हवासिंह, वार्ड नंबर 13 से दीपांशु पुत्र बलराज, वार्ड नंबर 14 से रितु पत्नी मनीष ने पार्षद पद से अपना नामांकन वापिस लिया है। इसी प्रकार जिंदल पत्नी देवेंद्र, रवि पुत्र सज्जन सिंह, पिनाक पुत्र कुलदीप सिंह, मनीष कुमार पुत्र गोविंद राम व अत्तर सिंह पुत्र रामचंद्र ने चेयरमैन पद से अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए है



