file photo source: social media
गुरुग्राम, 19 फरवरी। थाना सुशांत लोक पुलिस टीम ने सेक्टर-44 से 01 युवक को लापरवाही से गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर काबू किया, जिसकी पहचान हाशिम अली मलिक्क निवासी झटका पोता जिला नादिया (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। लापरवाही से आमजन के जान व माल की सुरक्षा को जोखिम में डालने पर आरोपी के खिलाफ थाना सुशांत लोक में मामला दर्ज किया गया।
गलत दिशा में वहान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2024 में कुल 182781 वाहन चालकों के चालान किए थे और केवल माह जनवरी-2024 में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 7957 वाहन चालकों के चालान किए गए थे। माह जनवरी-2025 में गलत दिशा में चलने वाले 20415 लोगों के चालान किए गए है।



