image file source: social media
चाचा से मिलने यूपी से आया था किशोर
झज्जर में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
झज्जर, 19 फरवरी (विनीत नरूला)। झज्जर में सड़क पार करने के दौरान हुए एक हादसे में एक नाबालिग की जान चली गई। हादसे के बाद अज्ञात चालक अपने वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। पुलिस इस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। नाबालिग की पहचान 13 वर्षीय सितारअली पुत्र अली अहमद निवासी नथाबापुर बहराई के तौर पर हुई है।
जानकारी अनुसार सतार अली का चाचा यहां झज्जर में सांपला बाईपास के आस-पास रहता है। मृतक यहीं पर अपने चाचा के पास आया था। बताया जाता है कि जब वह सड़क पार कर रहा था तो उसी दौरान तेज गति से आए एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सतार अली ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। यहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।



