गुरुग्राम, 19 फरवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय, हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बने गड्ढों को भरा गया और पेड़ों की टहनियों को भी काटा गया, ताकि यातायात का संचालन सफलतापूर्वक कराया जा सके।
यातायात निरीक्षक रामकिशन और यातायात पुलिस कर्मचारियों ने सेक्टर 46-47 रेड लाइट पर यातायात में अवरुद्ध पैदा कर रही पेड़ों की टहनियों को काटा और सेक्टर 55-56 मेट्रो स्टेशन रोड पर बने गड्ढों को भी भरा। इस प्रकार की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। रोड पर गड्ढों को भरने के लिए यातायात पुलिस ने रोडी और तारकोल से बने मिक्सर पदार्थ के बैग खरीद रखे हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इन रेडिमेट रोड़ी कंक्रीट से बने मिक्सर बैगों की सहायता से यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रोड पर बने गड्ढों को तुरंत भरवारा जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाया जा सके। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन के हित में इस प्रकार के सराहनीय कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।



