
चंडीगढ़: प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों के हित में बड़े कदम उठा रही है। इससे सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने घोषणा की है।
चौकीदारों का वेतन ₹7,000 से बढ़ाकर ₹11,000 कर दिया गया है। इसके अलावा, जल्द ही चौकीदारों के लिए आईकार्ड बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डॉ. साकेत कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा और चौकीदारों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। सरकार उनके कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।