
सोनीपत : सोनीपत के खरखोदा स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।