
चंडीगढ़: खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने घोषणा की है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करवाएगी, जिससे वे चोटिल होने की स्थिति में उचित इलाज करा सकें और उनके अभ्यास में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों को पदक दिलाने के लिए हरसंभव सुविधा देना है।
मंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर जिलों का दौरा कर स्टेडियमों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें। इसी के आधार पर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के अभ्यास में लापरवाही बरतने वाले खेल प्रशिक्षकों की सूची भी तैयार की जाए, ताकि आवश्यक सुधार किए जा सकें। राज्य सरकार खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।