
पांचों निकाय क्षेत्र की मशीनों की लिस्ट उम्मीदवारों को भी दी जाएगी : डीसी
गुरुग्राम, 22 फरवरी। नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में आज रेटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में सभी 1109 बूथों के लिए ईवीएम मशीनों के द्वितीय चरण का रैंडेमाइजेशन किया गया। नगर निगम गुरुग्राम के लिए रैंडेमाइजेशन रिटर्निंग अधिकारी,एडीसी हितेश कुमार व निगम के जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी (वीडियो कॉन्फ्रेंस से कनेक्ट रहे) की उपस्थित में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस दौरान सभी स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, निर्दलीय उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि इस रैंडेमाइजेशन के साथ ही यह तय हो गया है कि नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर पालिका फर्रुखनगर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना क्षेत्र में ईवीएम की कौन से नंबर की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट किस बूथ पर जाएगी। उन्होंने कहा कि पांचों निकाय क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की लिस्ट उम्मीदवारों को भी दी जाएगी, जिससे वे जान सके कि अमुक नंबर बूथ पर अमुक नंबर की मशीन लगाई जाएगी। उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट मतदान के दिन जब बूथ पर बैठेंगे तो वह जान सकेंगे कि उनके बूथ पर इस नंबर की बीयू व सीयू मशीन लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से मशीन में तकनीकी खराबी आ जाए तो रिजर्व ईवीएम में से मशीन को बदला जाएगा। इसकी जानकारी भी पोलिंग एजेंटों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी भी ईवीएम को बूथ पर ले जाने से पहले एक बार चेक अवश्य कर लें।
एडीसी ने हितेश कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के सामने यह रैंडेमाइजेशन किया गया है। इससे पहले जो रैंडेमाइजेशन किया गया था, उसमें ईवीएम मशीनों को निकाय क्षेत्र वार्ड अनुसार आवंटित किया गया था। इस बार बूथ नंबर वाइज ईवीएम को बांट दिया गया है।