
चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी-दादरी में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में समसपुर निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र की मौत हो गई, जबकि नौगवां निवासी नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई विनोद के अनुसार, नरेंद्र झाड़ली में मोबाइल शॉप चलाता था और शुक्रवार रात अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। जब वह कालियावास गांव से आगे बढ़ा और नहर के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक सामने से आ रही नवीन की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को दादरी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल नवीन को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक के पिता दिलबाग के बयान पर नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।