
रेवाड़ी : रेवाड़ी पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला डिंग के गांव उचकी निवासी राहुल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
रेवाड़ी के यादव नगर निवासी बलबीर सिंह ने 13 मई 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 मई को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 क्राइम ब्रांच का IPS अधिकारी राठौर बताते हुए दावा किया कि उनका एक अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और उन पर केस दर्ज किया गया है।
आरोपी ने कहा कि अगर वह मीडिया से संपर्क कर वीडियो डिलीट नहीं करवाता, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जब पीड़ित ने बताया कि वह किसी मीडिया कर्मी को नहीं जानता, तो आरोपी ने उसे एक नंबर दिया। उस नंबर पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को मीडियाकर्मी बताया और वीडियो डिलीट करने के लिए 12,100 रुपये ट्रांसफर करने को कहा।
शुरुआती भुगतान के बाद आरोपी लगातार पीड़ित को अपने जाल में फंसाते रहे और अलग-अलग खातों में कुल 19,76,600 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित ने साइबर थाना रेवाड़ी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच करते हुए पहले आरोपी साबिर को गिरफ्तार किया था। अब मामले में शामिल दूसरे आरोपी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।