
Image source : social media
सोनीपत: जिले के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित एक प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसका काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक नजर आने लगा।
फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम बनाए जाते हैं, जो आग पकड़ने वाली सामग्री होती है। इससे आग तेजी से फैली और काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि आग आगे न बढ़े।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दूर-दूर तक काला धुआं फैलने से स्थानीय लोग घबराए हुए हैं। दमकल विभाग का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।