
भिवानी: जिले की पुरानी अनाज मंडी में रविवार देर रात एक किराना स्टोर में अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान का निचला हिस्सा और ऊपर बना मकान भी इसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में दुकान मालिक के 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, जबकि दुकानदार करीब 80 फीसदी तक झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। पीड़ित जितेंद्र बंसल (39) की दुकान के ऊपर दो मंजिला मकान था, जहां वह और उनके पिता हीरालाल (75) सो रहे थे। रात करीब 11:45 बजे आग लगी, लेकिन धुआं और लपटों ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया।
मकान के ऊपरी हिस्से से बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक संकरी सीढ़ी थी, जहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया। हीरालाल दम घुटने और झुलसने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। देवेंद्र सिंह, इंचार्ज दिनोद गेट पुलिस चौकी, भिवानी, ने कहा कि पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में दुकान और ऊपर बने मकान में लगी आग से पिता-पुत्र झुलस गए। बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि दुकानदार का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”